Monday, February 12, 2018

// // Leave a Comment

# झारखण्ड स्टेट ई-गवर्नेंस सोसाइटी में सरकारी भर्तियाँ । JSeGS Recruitment 2018


झारखण्ड स्टेट ई-गवर्नेंस सोसाइटीमें मैनेजर, ऑपरेटर पदों पर सरकारी नौकरी

झारखण्ड स्टेट ई-गवर्नेंस सोसाइटी (Jharkhand State e-Governance Society) ने अपने मानव संसाधन शक्ति में वृद्धि के लिए 07 मैनेजर, ऑपरेटर व अन्य पदों पर सीधी भर्ती करना चाहती है| सरकारी नौकरी चाहने वाले सभी आवेदकों से निवेदन है कि वह JSeGS Recruitment 2017-18 में सम्मिलित होने से पूर्व सभी आवश्यक जानकारियाँ Employment News से प्राप्त करें|

मंत्रालय / विभाग में रिक्तियां -  graduation jobs

वेतन कितना मिलेगा: जेएसजीएस भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार
अधिकतम आयु सीमा क्या होगी: - उपरोक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदक की आयु ..............होनी चाहिए।
आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को भारत सरकार के नियमानुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट (OBC-3 वर्ष, SC/ST-5 वर्ष) दी जाएगी।

कुल रिक्त पद : - 07 पद

रिक्त पदों का नाम / विवरण :-
1. ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर (e-District Manager)
2. ब्लॉक लेवल ई-मैनेजर (Block Level e-Manager)
3. कंप्यूटर ऑपरेटर (Computer Operator)

शैक्षिक योग्यता: - आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय अथवा समकछ से स्नातक डिग्री,कंप्यूटर सर्टिफिकेट या बीसीए या इंजीनियरिंग डिग्री (कंप्यूटर साइंस / इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी / इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन)या एम.एससी. (इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) या एमसीए तथा 1-3 साल का एक्सपीरियंस में डिग्री /सर्टिफिकेट होना चाहिए|. पदानुसार योग्यता के विवरण के लिए नीचे प्रकाशित नोटिफिकेशन जरूर देखें

 इंटरव्यू की तिथि एवं समय: - 17-02-2018

चयन प्रक्रिया क्या है: -  साक्षात्कार शैक्षणिक योग्यता के आधार पर किया जायेगा

आवेदन प्रक्रिया क्या है: -
  • आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवार जेएसजीएस की ऑफिसियल वेबसाइट के लिंक के माध्यम से आवेदन पत्र पा सकते है|
  • आवेदन पत्र डाउनलोड कर निर्देशानुसार भरें, और हस्ताक्षरित आवेदन पत्र और जरूरी दस्तावेजों के साथ निम्न पते पर भेंजे|
  • परीक्षा शुल्क अनिवार्य होने पर फीस के लिए दिये गए विकल्प के अनुसार फीस भरकर अपना आवेदन पत्र जमा करें|
आवेदन भेजने का पता :  एप्लीकेशन फॉर्म भेजने का पता जानने के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन देखें


फॉर्म भरने से सम्बंधित किसी भी समस्या के समाधान के लिए, आप कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न पूछ सकते है

Post a Comment