Monday, December 21, 2015

// // Leave a Comment

police recruitment "महाराष्ट्र पुलिस मे भर्ती "

महाराष्ट्र पुलिस मे भर्ती । असिस्टेंट पुलिस सब इंस्पेक्टर (ASI) (रेडियो मेकैनिक) , पुलिस कॉन्स्टेबल (वायरलेस ऑपरेटर) , पुलिस कॉन्स्टेबल ( इलेक्ट्रीशियन) , पुलिस सिपाही ( कॉन्स्टेबल ) (वर्कशॉप हैंड) कै पदों पर भर्ती निकली है । पद के लिये आवेदन 6 जनवरी 2016 तक कर सकते है सुचना दी जाती है अभ्यर्थी को की रोजगार समाचार को देखे बिना आवेदन न करे इच्छुक अभ्यर्थी आवेदकों को ताजा अपडेट के लिए संस्थानों वेबसाइट http://www.mahpolwireless.gov.in आवेदन करने के लिए सलाह दी जाती है

राष्ट्रीयता   :- भारतीय
नौकरी स्थान :महाराष्ट्र
रिक्त पद :- 728 पद



पद 
रिक्त पद 
वेतनमान
उम्र सीमा
शैक्षणिक योग्यता
पुलिस सब इंस्पेक्टर (ASI) (रेडियो मेकैनिक)
191 पद
5200-20200 + ग्रेड पे 2800 रुपए
20-27 वर्ष
उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए और साथ मे सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में इलेक्ट्रॉनिक्स और रेडियो इंजीनियरिंग में डिप्लोमा ,इलैक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में डिप्लोमाऔद्योगिक इलेक्ट्रॉनिक्स/कंप्यूटर इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
पुलिस कॉन्स्टेबल (वायरलेस ऑपरेटर)
432 पद
5200-20200 + ग्रेड पे 2400 रुपए
19-26 वर्ष
उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए और  आईटीआई सर्टिफिकेट मैकेनिक-सह-संचालक के इलेक्ट्रॉनिक संचार प्रणाली , मैकेनिक रेडियो और टेलीविजन , सूचना प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रॉनिक प्रणालियों रखरखाव , वायरलेस मैकेनिक-सह-ऑपरेटर , इलेक्ट्रानिक्स मैकेनिक
पुलिस कॉन्स्टेबल ( इलेक्ट्रीशियन)
52 पद
5200-20200 + ग्रेड पे 2400 रुपए
19-26 वर्ष
उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए और साथ मे आईआईटी इलेक्ट्रीशियन टेड में
पुलिस सिपाही ( कॉन्स्टेबल ) (वर्कशॉप हैंड)
53 पद
5200-20200 + ग्रेड पे 1800 रुपए
18-25  वर्ष
उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए और  आईटीआई पास हो सम्बंधित ट्रेड से  पेन्टर , कारपेन्टर ,शीट मेटल ,फिटर ,मेकैनिक रेडियो और टेलीविजन , इलेक्ट्रॉनिक्स मेकैनिक , कम्प्यूटर हार्डवेयर



उम्र सीमा :- अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति व सरकार के निर्देशों के अनुसार व्यक्तियों की अन्य श्रेणियों। नियम अनुसार आयु मैं छूट

आवेदन फीस :- 550 रुपये है अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग व सरकार के निर्देशों के अनुसार व्यक्तियों की अन्य श्रेणियों। नियम अनुसार फीस मैं छूट

चयन प्रक्रिया :- अभ्‍यर्थी का चयन रिटन, फिजिकल टेस्ट और इंटरव्यू कै आधार पर किया जाएगा

जयदा जानकारी के लिये इस लिंक पै क्लिक करे :- क्लिक कीजिए

फॉर्म भरने से सम्बंधित किसी भी समस्या के समाधान के लिए, आप कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न पूछ सकते है

Post a Comment