Monday, January 18, 2016

// // Leave a Comment

irrigation department recruitment "सिंचाई विभाग में भर्ती"

सिंचाई विभाग में भर्ती । सब-डिविजनल इंजीनियर (सिविल) , सब-डिविजनल इंजीनियर (मेकैनिकल) कै पदों पर भर्ती निकली है । पद  के लिये आवेदन 7 फरवरी 2016 तक कर सकते है सुचना दी जाती है अभ्यर्थी को की रोजगार समाचार को देखे बिना आवेदन न करे । इच्छुक अभ्यर्थी आवेदकों को ताजा अपडेट के लिए संस्थानों वेबसाइट http://www.pbirrigation.gov.in आवेदन करने के लिए सलाह दी जाती है

राष्ट्रीयता   :- भारतीय

नौकरी स्थान :- पंजाब

रिक्त पद : 100 पद

डिपार्टमेंट
रिक्त पद 
आवश्यक योग्यता
सब-डिविजनल इंजीनियर (सिविल)
90 पद
अभ्यर्थी की योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए।
सब-डिविजनल इंजीनियर (मेकैनिकल)
10 पद
अभ्यर्थी की योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से मैकेनिकल इंजीनियरिंग  में डिग्री होनी चाहिए।


बेतनमान :- 15600-39100 +ग्रेड.पे 5400 रुपए

उम्र सीमा :- सामान्य: 18-37 वर्ष , अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पिछड़ी जाति: 18-42 वर्ष

आवेदन शुल्क :- 1600 रुपए , अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति व शारीरिक रूप से विकलांग श्रेणी को 800 रुपए आवेदन शुल्क रहेगा 

चयन का आधार :- लिखित परीक्षा तथा इंटरव्यू है

 अधिक जानकारी के लिये इस लिंक पै क्लिक 

फॉर्म भरने से सम्बंधित किसी भी समस्या के समाधान के लिए, आप कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न पूछ सकते है

Post a Comment