Tuesday, January 5, 2016

// // 1 comment

lmrc recruitment "लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन में भर्ती"

लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन में भर्ती । असिस्टेंट मैनेजर/एकाउंट्स , स्टेशन कंट्रोलर कम ट्रेन ऑपरेटर , कस्टमर रिलेशन असिस्टेन्ट (CRA) , जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) , जूनियर इंजीनियर (S&T) , जूनियर इंजीनियर (सिविल) , ऑफिस असिस्टेन्ट (HR) , अकाउंट असिस्टेन्ट , मैन्टेनर (इलेक्ट्रिकल) , मैन्टेनर (S&T) , मैन्टेनर (सिविल) कै पदों पर भर्ती निकली है । पद  के लिये आवेदन 1 फरवरी 2016 तक कर सकते है सुचना दी जाती है अभ्यर्थी को की रोजगार समाचार को देखे बिना आवेदन न करे । इच्छुक अभ्यर्थी आवेदकों को ताजा अपडेट के लिए संस्थानों वेबसाइट  www.lmrcl.com आवेदन करने के लिए सलाह दी जाती है

राष्ट्रीयता   :- भारतीय

नौकरी स्थान :- उत्‍तर प्रदेश

रिक्त पद : 254 पद

आवेदन शुल्क :- 400 रुपये नॉन रिफंडेबल, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति 150 रुपये नॉन रिफंडेबल

डिपार्टमेंट
रिक्त पद 
शैक्षणिक योग्यता
बेतनमान
असिस्टेंट मैनेजर/एकाउंट्स
1 पद
60% अंक के साथ एमबीए (फाइनेंस) या ca या cwa
20600-46500 रुपये
स्टेशन कंट्रोलर कम ट्रेन ऑपरेटर
97 पद
तीन साल का इंजीनियरिंग डिप्लोमा 60% अंक के साथ इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन मै
13500-25520 रुपये
कस्टमर रिलेशन असिस्टेन्ट (CRA)
26 पद
किसी भी विषय में तीन / चार साल का स्नातक पाठ्यक्रम 60% अंक के साथ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से
10170-18500 रुपये
जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)
38 पद
तीन साल का  इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा 60% अंक के साथ
13500-25520 रुपये
जूनियर इंजीनियर (S&T)
16 पद
तीन साल का इलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में डिप्लोमा  60% अंक के साथ
13500-25520 रुपये
जूनियर इंजीनियर (सिविल)
16 पद
सिविल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा 60% अंक के साथ
13500-25520 रुपये
ऑफिस असिस्टेन्ट (HR)
2 पद
किसी भी विषय में तीन / चार साल की डिग्री  60% अंक के साथ
10170-18500 रुपये
अकाउंट असिस्टेन्ट
3 पद
बी कॉम पास  60% अंक के साथ
10170-18500 रुपये
मैन्टेनर (इलेक्ट्रिकल)
29 पद
60% अंक के साथ इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में आईटीआई
8000-14140 रुपये
मैन्टेनर (S&T)
12 पद
60% अंक के साथ इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक ट्रेड में आईटीआई
8000-14140 रुपये
मैन्टेनर (सिविल)
14 पद
60% अंक के साथ फिटर ट्रेड में आईटीआई
8000-14140 रुपये


1 comment:

  1. sarkari result can be only good when a candidate is good at following websites like this. Only this type of stuff presented here will help those who are appearing for the government jobs. Thanks for your efforts....

    ReplyDelete