Tuesday, February 23, 2016

// // 1 comment

homeguard recruitment "दिल्ली सरकार में होमगार्ड्स की भर्ती"

दिल्ली सरकार में होमगार्ड्स  की भर्ती । 6642 पुरुष होमगार्ड्स 301 महिला होमगार्ड्स  कै पदों पर भर्ती निकली है । पद के लिये आवेदन 16 मार्च 2016 तक कर सकते है सुचना दी जाती है अभ्यर्थी को की रोजगार समाचार को देखे बिना आवेदन न करे । भर्ती से सम्बंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त करने हेतु आप इस महानिदेशालय की वेबसाइट www.delhihomeguards.nic.in और http://delhi.gov.in/wps/wcm/connect/DOIT_Homeguard/homeguard/home को देखे जिसमे पात्रता/योग्यता व चयन प्रकिया, शारीरिक दक्षता व लिखित परीक्षा आदि की जानकारी दी गई है

राष्ट्रीयता :- भारतीय

रिक्त पद : 6943 पद

उम्र सीमा :- पुरुष की आयु (20-47) वर्ष और महिला की आयु (20-42) वर्ष हो

आवश्यक योग्यता :- आवेदको के लिये आवश्यक हो की वह दिल्ली के निवासी हो और 10 वीं पास हो

आवेदन कैसे करें :- भरे हुए आवेदन पत्र व्यक्तिगत रूप से अथवा रजिस्टर्ड पोस्ट/स्पीड पोस्ट से दिनाँक 15/02/2016 से 16/02/2016 तक प्रातः 10.00 बजे से सांय 05.00 बजे तक सभी कार्य दिवसों मे (शनिवार रविवार और सभी राजपत्रित अवकाशों को छोड़ कर) इस महानिदेशालय के जिला स्टाफ अधिकारी के (जिला प्रकोष्ठ), के निष्काम सेवा भवन, शिवाजी कॉलेज के पास, राजा गार्डन, नई दिल्ली-110027 (दूरभाष नंबर- 25440472) मे स्वीकार किये जाएंगे

चयन का आधार :- रिटन टेस्ट, फिजिकल टेस्ट तथा साक्षात्कार है


 अधिक जानकारी के लिये इस लिंक पै क्लिक करे


1 comment:

  1. This information most useful to because Im looking this kind of article and job posting thank you so much Regards: sarkari result

    ReplyDelete