Saturday, March 5, 2016

// // Leave a Comment

rpsc recruitment "राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन में भर्ती"

राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन में भर्ती । असिस्टेंट एग्रीकल्चर ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकली है । पद के लिये आवेदन 26 मार्च 2016 तक कर सकते है सुचना दी जाती है अभ्यर्थी को की रोजगार समाचार को देखे बिना आवेदन न करे । इच्छुक अभ्यर्थी आवेदकों को ताजा अपडेट के लिए संस्थानों वेबसाइट http://rpsc.rajasthan.gov.in आवेदन करने के लिए सलाह दी जाती है

विशेष नोट :- इस विज्ञापन के तहत राजस्थान के टीएसपी क्षेत्र के अभ्यर्थी ही आवेदन करें । अन्य क्षेत्र के अभ्यर्थी यदि आवेदन करते है तो वे अपात्र होंगे । आवेदित अभ्यर्थियों को टीएसपी क्षेत्र में निवासित होने का प्रमाण-पत्र यथासमय आयोग कार्यालय द्वारा मांगे जाने पर प्रस्तुत करना होगा अन्यथा अपात्र होंगे ।

राष्ट्रीयता :- भारतीय

रिक्त पद : 33 पद

बेतनमान :-  9300- 34800 + ग्रेड.पे 4200 रुपए

आवश्यक योग्यता :- अभ्यर्थी की योग्यता बीएससी (एग्रीकल्चर) या बीएससी (हॉर्टिकल्चर) हो और वर्किंग नॉलेज हो हिंदी का देवनागरी लिपि लिखने का ज्ञान हो और  राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान हो

उम्र सीमा :-  अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष से कम होना चाहिये, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग व सरकार के निर्देशों के अनुसार व्यक्तियों की अन्य श्रेणियों। नियम अनुसार आयु मैं छूट

चयन का आधार :- अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा । यदि विज्ञापन के आधार पर प्राप्त आवेदन पत्रों की संख्या अधिक होगी तो आयोग  संवीक्षा परीक्षा आयोजित कर अभ्यर्थियों की संख्या यथोचित सीमा तक कम कर सकता है । संवीक्षा परीक्षा अजमेर मे आयोजित किये जाने की संभावना है । आयोग अपने सवविवेक से परीक्षा केंद्र में परिवर्तन भी कर सकता है । संवीक्षा परीक्षा तिथि की घोषणा यथासमय कर दी जाएगी



 अधिक जानकारी के लिये इस लिंक पै क्लिक करे


फॉर्म भरने से सम्बंधित किसी भी समस्या के समाधान के लिए, आप कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न पूछ सकते है

Post a Comment