Saturday, February 27, 2016

// // Leave a Comment

bssc recruitment "बिहार स्टाफ सिलेक्शन कमीशन में भर्ती"

बिहार स्टाफ सिलेक्शन कमीशन में भर्ती । महिला स्वास्थ कार्यकर्ता (ANM) के पदों पर भर्ती निकली है । पद के लिये आवेदन  15 मार्च 2016 तक कर सकते है सुचना दी जाती है अभ्यर्थी को की रोजगार समाचार को देखे बिना आवेदन न करे । इच्छुक अभ्यर्थी आवेदकों को ताजा अपडेट के लिए संस्थानों वेबसाइट  http://bssc.bih.nic.in आवेदन करने के लिए सलाह दी जाती है

स्वास्थ्य विभाग, बिहार, पटना के अधीनस्थ विभिन्न जिलो के असैनिक शल्य चिकित्सा-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी (सिविल सर्जन) के अधीन निम्नांकित रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु सुयोग्य उम्मीदवारों से ऑन-लाइन आवेदन आयोग की वेबसाइट http://bssc.bih.nic.in पर आमंत्रित किये जाते है । ऑन-लाइन आवेदन भरने की विस्तृत जानकारी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है

राष्ट्रीयता :- भारतीय

रिक्त पद : 7000  पद

आवश्यक योग्यता :- अभ्यर्थी की योग्यता  मान्यता प्राप्त संस्थान से भारतीय नर्सिंग परिषद द्वारा समय-समय पर, निर्धारित अवधि का ए. एन. मिडवाइफरी में प्रशिक्षण कोर्स में पास हो एवं तत्सम्बंयधी प्रमाण-पत्र प्राप्त रहना आवश्यक होगा

बेतनमान :-  5200-20200 + ग्रेड वेतन  2400  रुपये

उम्र सीमा :-  अभ्यर्थी की आयु 21 वर्ष से 37 वर्ष होना चाहिये, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग व सरकार के निर्देशों के अनुसार व्यक्तियों की अन्य श्रेणियों। नियम अनुसार आयु मैं छूट


आवेदन शुल्क :- सामान्य / पिछड़ा वर्ग / अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के  उम्मीदवारों के लिए 750 रुपये (सात सो पचास रुपये) तथा वह उम्मीदवार जो बिहार के स्थायी निवासी है तथा अनुसूचित जाति / अनुसूचित के भी है 200 रुपये (दो सौ रुपये)   । बिहार राज्य के बाहर के सभी श्रेणी के अभ्यर्थीयो के लिये परीक्षा शुल्क 750 रुपये (सात सो पचास रुपये) निर्धारित है

चयन का आधार :- मेरिट तथा साक्षात्कार है



 अधिक जानकारी के लिये इस लिंक पै क्लिक करे



फॉर्म भरने से सम्बंधित किसी भी समस्या के समाधान के लिए, आप कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न पूछ सकते है

Post a Comment