Thursday, February 25, 2016

// // Leave a Comment

bank of indian recruitment "बैंक ऑफ इंडिया में भर्ती "

बैंक ऑफ इंडिया में भर्ती । चार्टर्ड अकाउंटेट, रिस्क एनालिस्ट, लॉ ऑफिसर, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, टेक्निकल ऑफिसर (Premises), टेक्निकल ऑफिसर (Appraisal) कै पदों पर भर्ती निकली है । पद के लिये आवेदन 8 मार्च तक कर सकते है सुचना दी जाती है अभ्यर्थी को की रोजगार समाचार को देखे बिना आवेदन न करे । इच्छुक अभ्यर्थी आवेदकों को ताजा अपडेट के लिए संस्थानों वेबसाइट  http://www.bankofindia.co.in आवेदन करने के लिए सलाह दी जाती है

राष्ट्रीयता :- भारतीय

रिक्त पद : 77  पद

डिपार्टमेंट
रिक्त पद
उम्र सीमा
आवश्यक योग्यता
चार्टर्ड अकाउंटेट
20 पद
21 से 35 वर्ष
अभ्यर्थी की योग्यता चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) की फाइनल परीक्षा पास की हो
रिस्क एनालिस्ट
4 पद
25 से 35 वर्ष
अभ्यर्थी की योग्यता पोस्ट ग्रेजुएशन मे बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन विथ स्पेशलाइजेशन इन रिस्क मैनेजमेंट या चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) परीक्षा पास की हो
लॉ ऑफिसर
5 पद
25 से 35 वर्ष
अभ्यर्थी की योग्यता कम से कम 60% अंकों के साथ कानून में स्नातक की डिग्री, नियमित रूप से पूर्णकालिक छात्र, एक मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी रूप में और राज्य बार काउंसिल में एक वकील के रूप दाखिला लिया। कानून में स्नातकोत्तर डिग्री के साथ उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी।
इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी
42 पद
25 से 35 वर्ष
अभ्यर्थी की योग्यता इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री कम्प्यूटर विज्ञान / इलेक्ट्रॉनिक्स और टेली कम्युनिकेशन में या एमसीए  60% अंक के   साथ नियमित छात्र के रूप पास किया हो या  इसके समकक्ष परीक्षा पास की  हो
टेक्निकल ऑफिसर (Premises)
2 पद
25 से 35 वर्ष
अभ्यर्थी की योग्यता मान्यता प्राप्त   विश्वविद्यालय / संस्थान से नियमित पूर्णकालिक छात्र के रूप में सिविल में स्नातक की डिग्री
टेक्निकल ऑफिसर (Appraisal)
4 पद
25 से 35 वर्ष
अभ्यर्थी की योग्यता इंजीनियरिंग की डिग्री डिसिप्लिन टेक्सटाइल्स, केमिकल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, प्रोडक्शन, कंप्यूटर साइंस, धातुकर्म बी फार्म किसी भी यूजीसी मान्यता प्राप्त   विश्वविद्यालय से फाइनेंस में एमबीए वांछनीय है



ऊपरी आयु सीमा में छूट :- अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के लिए छूट 5 वर्ष, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए छूट 3 वर्ष, पीडब्ल्यूडी के लिए छूट 10 वर्ष

आवेदन शुल्क :- 600 रुपए , अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति  व शारीरिक रूप से विकलांग श्रेणी को सरकार के निर्देशों के अनुसार आवेदन शुल्क मैं छूट रहेगी


चयन का आधार :- ऑनलाइट एग्जामिनेशन, पर्सनल इंटरव्यू तथा  ग्रुप डिस्कशन है





                अधिक जानकारी के लिये इस लिंक पै क्लिक करे


फॉर्म भरने से सम्बंधित किसी भी समस्या के समाधान के लिए, आप कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न पूछ सकते है

Post a Comment