Tuesday, June 21, 2016

// // Leave a Comment

"छत्तीसगढ़ पुलिस में भर्ती" chhattisgarh police recruitment

छत्तीसगढ़ पुलिस में भर्ती । महिला तथा पुरुष कॉन्स्टेबल (GD) के पदों पर भर्ती निकली है । पद के लिये आवेदन 27 जून 2016 तक कर सकते है सुचना दी जाती है अभ्यर्थी को की रोजगार समाचार को देखे बिना आवेदन न करे । इच्छुक अभ्यर्थी आवेदकों को ताजा अपडेट के लिए संस्थानों वेबसाइट http://www.cgpolice.gov.in को देखे । तथा इस पद लिये अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन करना होगा

राष्ट्रीयता :- भारतीय

आवश्यक योग्यता :- १०+२ प्रणाली के अंतर्गत 10वीं कक्षा अथवा हायर सेकेंडरी अथवा समकक्ष परीक्षा छत्तीसगढ़/मध्य प्रदेश राज्य स्थित विद्यालय/ महाविद्यालय से उत्तीर्ण होना चाहिए । (केवल अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार 8 वीं कक्षा उत्तीर्ण होने पर भी पात्र होंगे) प्रदेश मे नक्सल पीड़ित परिवार तथा नक्सल पीड़ित क्षेत्रों मे राहत शिविरों मई में निवासरत परिवार से सम्बंधित सभी श्रेणी के उम्मीदवार 5  वीं कक्षा उत्तीर्ण होने पर भी पात्र होंगे


उम्र सीमा :-  की आयु 1 जनवरी 2016 को 18 वर्ष से कम और 28 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए । अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति या अन्य पिछड़ा वर्ग (गैर क्रिमिलेयर) के उम्मीदवारों को उच्चतर आयु सीमा में पांच वर्षो की छूट दी जाएगी । इसके अतिरिक्त शासन के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ शासन के कर्मचारी/ भूतपूर्व सैनिक/ नगर सैनिक/ शहीद राजीव पांडेय पुरस्कार, गुण्डाधूर एवं महाराजा प्रविरचन्द्र भंजदेव सम्मान प्राप्त खिलाड़ियों को भी उच्चतर आयु सीमा में छूट दी जाएगी

बेतनमान :-  5200 - 20200+ ग्रेड .पे 1900 रुपये


परीक्षा शुल्क :- सामान्य वर्ग/ अन्य पिछड़ा वर्ग के लिये परीक्षा शुल्क 200 रुपये है । अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के लिये परीक्षा शुल्क 125 रुपये है

चयन प्रक्रिया :- चयन प्रक्रिया विभिन्न चरणों में सम्पादित की जाएगी, जिसमें दस्तावेजों की जांच, शारीरिक नापतोल, शारीरिक दक्षता परीक्षा (लम्बी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, 100  मीटर दौड़, 800  मीटर दौड़)-100  अंक, लिखित परीक्षा (सामान्य ज्ञान, बुद्धि क्षमता, विश्लेषण क्षमता तथाअंकगणित)-100 अंक एवं पुरुषों के लिये 15 किलोमीटर की दौड़/चाल तथा महिलाओं के लिये 8 किलोमीटर की दौड़/चाल सम्मिलित है

नोट :- भर्ती नियम, प्रस्तावित भर्ती कार्यक्रम एवं अन्य विवरण का अवलोकन विभागीय वेबसाइट :- http://www.cgpolice.gov.in पर किया जा सकता है


 अधिक जानकारी के लिये इस लिंक पे क्लिक करे


फॉर्म भरने से सम्बंधित किसी भी समस्या के समाधान के लिए, आप कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न पूछ सकते है

Post a Comment