बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में
भर्ती । डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर भर्ती निकली है । ऑनलाइन आवेदन विहित आवेदन
शुल्क के साथ दिनांक 11.06.2017 से 19.06.2017 तक स्वीकार किए जाएंगे निर्धारित तिथि
के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किये जाएंगे । इस पद पर नियुक्ति संविदा के आधार पर होगी
एवं इस आधार पर स्थायी नियोजन का दावा मान्य नहीं होगा । अनुबंध की अवधी प्रथम बार
मे (ग्यारह) 11 माह की होगी । ततपश्चात सेवा संतोषप्रद होने पर एवं आवश्य्कता अनुसार
अवधि विस्तार किया जायेगा । सुचना दी जाती है अभ्यर्थी को की रोजगार समाचार को
देखे बिना आवेदन न करे । इच्छुक अभ्यर्थी आवेदकों को ताजा अपडेट के लिए संस्थानों
वेबसाइट http://biharboard.ac.in को देखे । तथा इस पद लिये अभ्यर्थी को
ऑनलाइन आवेदन करना होगा ।
राष्ट्रीयता
:- भारतीय
उम्र सीमा :- अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम 37 वर्ष
। आयु की गणना दिनांक 01.06.2017 के आधार पर की जाएगी
(ii) डाटा एंट्री ऑपरेटर हेतु अधिकतम आयु सीमा कार्मिक, प्रशासनिक सुधार
विभाग की संकल्प संख्या 294 दिनांक 07.01.2016 के अनुसार अधिकतम- (1) अनारक्षित (पुरुष)-
37 वर्ष (2) पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष एवं महिला) के लिये अधिकतम आयु
सीमा मे 3 वर्ष की छूट दी जाएगी (3) अनारक्षित (महिला)- 40 वर्ष (4)
- अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (पुरुष एवं महिला) के लिये
अधिकतम आयु सीमा मे 5 वर्ष की छूट दी जाएगी
शैक्षणिक एवं आवश्यक योग्यता:- (i) इंटर उत्तीर्ण एवं मान्यता प्राप्त संस्थान
से कंप्यूटर एप्लीकेशन मे एक वर्षीय डिप्लोमा अथवा मैट्रिक उत्तीर्ण एवं मान्यता पॉलिटेक्निक
से कंप्यूटर साइंस मे तीन वर्षीय डिप्लोमा अथवा प्राविधिक शिक्षा परिषद द्वारा
Computer Science &
Engineering/Computer
Application/Information
Technology शाखा मे प्रदत तीन वर्षीय डिप्लोमा
(ii) MS Office का ज्ञान अनिवार्य
(iii) टंकण गति- हिंदी टंकण में 30 शब्द प्रति मिनट
एवं अंग्रेजी मे 40 शब्द प्रति
(सुयोग्य अभ्यर्थी नहीं मिलने पर टंकण गति सीमा को कम किया जा सकता है)
बेतनमान :- (पटना मुख्यालय के लिये रु.18620 प्रतिमाह)
(पटना के अलावा अन्य स्थान के लिये
17860 प्रतिमाह)
परीक्षा
शुल्क:- इस पद हेतु निर्धारित शुल्क ऑनलाइन आवेदन के समय ऑनलाइन माध्यम से डेबिट कार्ड/
क्रेडिट कार्ड/ नेट बैंकिंग/ ई-pyku/ NEFT-RTGS द्वारा देय होंगे । इस
पद हेतु निर्धारित शुल्क - सामान्य एवं पिछड़ी जाति 400 रु. एवं
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति
100 रु. देय होगा
आवेदन कैसे करे :- डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद के इच्छुक उम्मीदवार 11 जून 2017 से 19 जून 2017 तक ऑनलाइन आवेदन करें बिहार स्कूल
परीक्षा बोर्ड ने अधिसूचना के साथ आधिकारिक वेबसाइट www.biharboard.ac.in इस सम्बन्ध में समिति की वेबसाइट www.biharboard.ac.in पर
सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त की जा सकती है
Good way of telling, good post to take facts regarding my presentation subject matter, write my essay for me which i am going to deliver in my college
ReplyDeleteby visiting this site I found cool stuff here Matlab Programming Homework Help keep it up.
ReplyDelete