ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज
(AIIMS) छत्तीसगढ़ में भर्ती । नर्स ग्रेड-I और नर्स ग्रेड-II के पदों पर भर्ती निकली है । पद के लिये आवेदन 31 जुलाई 2017 तक कर सकते है सुचना दी जाती है अभ्यर्थी को की रोजगार समाचार को देखे बिना आवेदन न करे । इच्छुक अभ्यर्थी आवेदकों को ताजा अपडेट के लिए संस्थानों वेबसाइट http://www.aiimsraipur.edu.in को देखे । तथा इस पद लिये अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन करना होगा ।
राष्ट्रीयता :- भारतीय
(नर्स ग्रेड-II):- मान्यता प्राप्त
संस्थान / विश्वविद्यालय से 4 वर्षीय बीएससी (नर्सिंग) किया हुआ हो या मान्यता
प्राप्त संस्थान से बीएससी (पोस्ट-सर्टिफिकेट) या समकक्ष जैसे बी.एससी। नर्सिंग (पोस्ट-बेसिक)
(2 साल का पाठ्यक्रम) किया हुआ हो यह शैक्षणिक योग्यता भारतीय नर्सिंग काउंसिल / स्टेट
नर्सिंग परिषद के साथ पंजीकृत होना चाहिए
अनुभव :- 100 बिस्तरों के अस्पताल मे 3
साल काम करने का अनुभव हो
उम्र सीमा :- (नर्स ग्रेड-I):-
21-35 साल के बीच
(नर्स ग्रेड-II):-21-30 साल के बीच
ऊपरी आयु सीमा में छूट सरकारी नियम अनुसार होगी
वेतनमान :- (नर्स ग्रेड-I):- 9300-34800
रुपए
ग्रेड. पे 4800 रुपए
(नर्स ग्रेड-II):- 9300-34800 रुपए ग्रेड. पे 4600 रुपए
आवेदन शुल्क :- सामान्य/ओबीसी/ ईएक्सएस उम्मीदवारों के लिए 1,000 रुपये
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / विकलांग व्यक्ति के लिए: छूट दी गई
चयन प्रक्रिया :- उम्मीदवारों का
चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा पर आधारित होगा।
आवेदन कैसे करे :- इच्छुक और पात्र उम्मीदवार संस्था की वेबसाइट
http://www.aiimsraipur.edu.in पर 15
जून 2017 से 31 जुलाई 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
नोट :- भर्ती नियम, प्रस्तावित भर्ती कार्यक्रम एवं अन्य विवरण का अवलोकन विभागीय वेबसाइट :- http://www.aiimsraipur.edu.in पर किया जा सकता है
फॉर्म भरने से सम्बंधित किसी भी समस्या के समाधान के लिए, आप कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न पूछ सकते है
Post a Comment