तेलंगाना पब्लिक सर्विस
कमीशन में भर्ती । डिप्टी सर्वेयर्स इन सर्वे सेटलमेंट एंड लैंड रिकार्ड्स डेप्ट. के
पद पर भर्ती निकली है । पद के लिये आवेदन 24 जून 2017 तक कर सकते है सुचना दी जाती
है अभ्यर्थी को की रोजगार समाचार को देखे बिना आवेदन न करे । इच्छुक अभ्यर्थी
आवेदकों को ताजा अपडेट के लिए संस्थानों वेबसाइट https://tspsc.gov.in को
देखे । तथा इस पद लिये अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन करना होगा ।
शैक्षणिक एवं आवश्यक
योग्यता :- शासन द्वारा मान्यता प्राप्त से संस्थान 10 वीं पास हो और भारत सरकार द्वारा
मान्यता प्राप्त संस्थान से औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से 2 वर्षीय आईटीआई डिप्लोमा
(सिविल ड्राफ्ट्समैन) या इंटरमीडिएट वोकेशनल (कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी) से पास हो ।
राष्ट्रीयता :- भारतीय
कुल पद :- 273 पद
वेतनमान :- 22460- 66330/- रुपये
उम्र सीमा :- 18 वर्ष और 44 वर्ष होनी चाहिए ऊपरी आयु सीमा में छूट सरकारी नियम अनुसार होगी
आवेदन शुल्क :- सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 200 रुपये
आवेदन शुल्क में छूट सरकारी नियम अनुसार होगी
चयन प्रक्रिया :- उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार
में उनके प्रदर्शन पर आधारित होगा।
आवेदन कैसे करे :- इच्छुक और पात्र उम्मीदवार संस्था की वेबसाइट https://tspsc.gov.in पर 24 जून 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
नोट :- भर्ती नियम, प्रस्तावित भर्ती कार्यक्रम एवं अन्य विवरण का
अवलोकन विभागीय वेबसाइट :- https://tspsc.gov.in
पर किया जा सकता है
फॉर्म भरने से सम्बंधित किसी भी समस्या के समाधान के लिए, आप कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न पूछ सकते है
Post a Comment