Thursday, February 1, 2018

// // Leave a Comment

# भारत इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड में सरकारी भर्तियाँ । SAIL Recruitment 2018


भारत इस्पात प्राधिकरण लिमिटेडमें ट्रेनी पदों पर सरकारी नौकरी

भारत इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड (Steel Authority of India Limited) ने अपने मानव संसाधन शक्ति में वृद्धि के लिए 382 ट्रेनी व अन्य पदों पर सीधी भर्ती करना चाहती है| सरकारी नौकरी चाहने वाले सभी आवेदकों से निवेदन है कि वह SAIL Recruitment 2017-18 में सम्मिलित होने से पूर्व सभी आवश्यक जानकारियाँ Employment News से प्राप्त करें|

मंत्रालय / विभाग में रिक्तियां -  Technical

वेतन कितना मिलेगा: सेल भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार
अधिकतम आयु सीमा क्या होगी: - उपरोक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदक की आयु 28 वर्ष होनी चाहिए।

कुल रिक्त पद : - 382 पद

रिक्त पदों का नाम / विवरण :-

मैनेजमेंट ट्रेनी  (Management Trainee - Technical)

शैक्षिक योग्यता: - आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय अथवा समकछ से इंजीनियरिंग + GATE - 2018 का स्कोर कार्ड में डिग्री /सर्टिफिकेट होना चाहिए|. पदानुसार योग्यता के विवरण के लिए नीचे प्रकाशित नोटिफिकेशन जरूर देखें

आवेदन की अंतिम तिथि: - 21-02-2018

चयन प्रक्रिया क्या है: - मेरिट सूची का प्रकाशन लिखित परीक्षा, साक्षात्कार, के आधार पर किया जायेगा

आवेदन प्रक्रिया क्या है: -
  • आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवार सेल की ऑफिसियल वेबसाइट के लिंक के माध्यम से आवेदन पत्र पा सकते है|
  • रिक्रूटमेंट वेबसाइट पे जाकर आवश्यकता अनुसार लॉगिन करें एवं सारी आवश्यक जानकारियाँ भरें|
  • परीक्षा शुल्क अनिवार्य होने पर फीस के लिए दिये गए विकल्प के अनुसार फीस भरकर अपना आवेदन पत्र जमा करें|

फॉर्म भरने से सम्बंधित किसी भी समस्या के समाधान के लिए, आप कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न पूछ सकते है

Post a Comment