Sunday, January 24, 2016

// // Leave a Comment

bureau indian standards recruitment "भारतीय मानक ब्यूरो में भर्ती"

भारतीय मानक ब्यूरो में भर्ती । जूनियर स्टेनोग्राफर, स्टेनोग्राफर, अपर डिविजन क्लर्क, सीनियर टेक्नीशियन, टेक्निकल असिस्टेंट (लैब) कै पदों पर भर्ती निकली है । पद के लिये आवेदन 1 फरवरी 2016 तक कर सकते है सुचना दी जाती है अभ्यर्थी को की रोजगार समाचार को देखे बिना आवेदन न करे । इच्छुक अभ्यर्थी आवेदकों को ताजा अपडेट के लिए संस्थानों वेबसाइट http://www.bis.org.in आवेदन करने के लिए सलाह दी जाती है

राष्ट्रीयता :- भारतीय

रिक्त पद : 122 पद

डिपार्टमेंट
रिक्त पद 
योग्यता
जूनियर स्टेनोग्राफर
23 पद
अभ्यर्थी की योग्यता ग्रेजुएट हो और साथ मे एक वर्षीय डिप्लोमा सर्टिफिकेट एक प्रतिष्ठित संगठन से कंप्यूटर में, शॉर्टहैंड स्पीड 80 शब्द प्रति मिनट और अंग्रेजी और हिंदी में और कम्प्यूटर का ज्ञान।
स्टेनोग्राफर
11 पद
अभ्यर्थी की योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री और शॉर्टहैंड और कम्प्यूटर का ज्ञान
अपर डिविजन क्लर्क
25 पद
अभ्यर्थी की योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट
सीनियर टेक्नीशियन
17 पद
अभ्यर्थी की योग्यता मैट्रिक या समकक्ष और आईटीआई पास हो रिलेटेड ट्रेड से इलेक्ट्रीशियन/ एयर कंडीशनिंग/ मैकेनिक (डीजल इंजन) या इसके समकक्ष और आईटीआई सर्टिफिकेट फिटर/ प्लम्बर /वायरमैन/ वेल्डिंग और 2 साल का अनुभव सम्बंधित ट्रेड से
टेक्निकल असिस्टेंट (लैब)
42 पद
अभ्यर्थी की योग्यता बैचलर्स डिग्री इन साइंस (मुख्य विषय में से एक के रूप में माइक्रोबायोलॉजी) 60% अंकों के साथ (अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए 50%अंकों के साथ) या 60% अंक के साथ मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल / सिविल / रसायन में तीन साल का डिप्लोमा  (अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए 50%अंकों के साथ)


उम्र सीमा :- स्टेनोग्राफर :- 18-30 साल, जूनियर स्टेनोग्राफर,  अपर डिविजन क्लर्क, सीनियर टेक्नीशियन, टेक्निकल असिस्टेंट (लैब) :- 18-27 साल

आवेदन शुल्क :- 500 रुपए केवल सामान्य और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिये, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति/ विकलांग व्यक्तियो/ महिलाओं और बीआईएस विभागीय उम्मीदवारोंके लिये कोई शुल्क नहीं रहेगा



फॉर्म भरने से सम्बंधित किसी भी समस्या के समाधान के लिए, आप कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न पूछ सकते है

Post a Comment