मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन में भर्ती । सहायक प्रोग्रामर, स्टेनो टाइपिस्ट, सहायक वर्ग-3 कै पदों पर भर्ती निकली है । पद के लिये आवेदन 19 फरवरी 2016 तक कर सकते है सुचना दी जाती है अभ्यर्थी को की रोजगार समाचार को देखे बिना आवेदन न करे । इच्छुक अभ्यर्थी आवेदकों को ताजा अपडेट के लिए संस्थानों वेबसाइट http://www.mppsc.nic.in अथवा www.mponline.gov.in अथवा www.mppsc.comआवेदन करने के लिए सलाह दी जाती है
राष्ट्रीयता :- भारतीय
नौकरी स्थान :- मध्य प्रदेश
रिक्त पद : 27 पद
डिपार्टमेंट | रिक्त पद | योग्यता |
सहायक प्रोग्रामर | 1 पद | अभ्यर्थी की योग्यता बी.ई कंप्यूटर साइंस/ बी.ई इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन/ बी.ई आई.टी हो |
स्टेनो टाइपिस्ट | 4 पद | (1.)राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्था/ मंडल से उच्चतर माध्यमिक प्रमाण-पत्र परीक्षा (10+2) पास हो और (2.) मध्य प्रदेश शीघ्रलेखन तथा मुद्रलेखन परीक्षा परिषद या मध्य प्रदेश सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से हिंदी मुद्रलेखन परीक्षा 25 शब्द प्रति मिनट की गति से पास होने का प्रमाण-पत्र तथा हिंदी शीघ्रलेखन मे 80 शब्द प्रति मिनट की गति से पास हो (3)निम्नलिखित मान्यता प्राप्त किसी एक संस्था से कंप्यूटर परीक्षा पास हो :- १. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिप्लोमा २. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त मुक्त विश्वविद्यालय से डिप्लोमा ३. डी.ओ.ई.ए.सी.सी से डिप्लोमा स्टार की परीक्षा ४. शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय से मॉडर्न ऑफिस प्रबंधन पाठ्यक्रम ५. शासकीय आईटीआई द्वारा एकबर्षीय " कंप्यूटर ऑपरेटर एवं प्रोग्रामिंग असिस्टेंट" (COPA) प्रमाण-पत्र |
सहायक वर्ग-३ | 22 पद | (1.)राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्था/ मंडल से उच्चतर माध्यमिक प्रमाण-पत्र परीक्षा (10+2) पास हो और (2.) मध्य प्रदेश शीघ्रलेखन तथा मुद्रलेखन परीक्षा परिषद या मध्य प्रदेश सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से हिंदी मुद्रलेखन परीक्षा 25 शब्द प्रति मिनट की गति से पास होने का प्रमाण-पत्र तथा हिंदी शीघ्रलेखन मे 80 शब्द प्रति मिनट की गति से पास हो (3)निम्नलिखित मान्यता प्राप्त किसी एक संस्था से कंप्यूटर परीक्षा पास हो :- १. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिप्लोमा २. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त मुक्त विश्वविद्यालय से डिप्लोमा ३. डी.ओ.ई.ए.सी.सी से डिप्लोमा स्टार की परीक्षा ४. शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय से मॉडर्न ऑफिस प्रबंधन पाठ्यक्रम ५. शासकीय आईटीआई द्वारा एकबर्षीय " कंप्यूटर ऑपरेटर एवं प्रोग्रामिंग असिस्टेंट" (COPA) प्रमाण-पत्र |
वेतनमान :- सहायक प्रोग्रामर :- 9300-34800 + ग्रेड.पे 3600 रुपए तथा राज्य शासन के द्वारा समय समय पर प्रसारित आदेशो के अनुसार महंगाई भत्ता एवं अन्य भत्ते देय होंगे
स्टेनो टाइपिस्ट :- 5200-20200 + ग्रेड.पे 1900 रुपए (+125 विशेष वेतन) तथा राज्य शासन के द्वारा समय समय पर प्रसारित आदेशो के अनुसार महंगाई भत्ता एवं अन्य भत्ते देय होंगे
सहायक वर्ग-3 :- 5200-20200 + ग्रेड.पे 1900 रुपए तथा राज्य शासन के द्वारा समय समय पर प्रसारित आदेशो के अनुसार महंगाई भत्ता एवं अन्य भत्ते देय होंगे
उम्र सीमा :- सहायक प्रोग्रामर हेतु:- 21 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली हो किन्तु 40 वर्ष की आयु पूर्ण न की हो । स्टेनो टाइपिस्ट तथा सहायक वर्ग-3 हेतु :- 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली हो किन्तु 40 वर्ष की आयु पूर्ण न की हो
शेष सभी श्रेणी तथा मध्य प्रदेश के बाहर के निवासी अभ्यर्थीयो हेतु 1000 रुपए
अधिक जानकारी के लिये इस लिंक पै क्लिक करेhttp://www.mppsc.nic.in/ATTACHMENTS_FILES/ADVERTISEMENTS_OPTION/REQRUITMENT%20_2015/REQRUITMENT%20ADVERTISEMENT%20NO_03_ESTT_2015_DT_30-12-2015_%28FOR%20PSC%29.pdf
फॉर्म भरने से सम्बंधित किसी भी समस्या के समाधान के लिए, आप कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न पूछ सकते है
Post a Comment