Saturday, March 12, 2016

// // Leave a Comment

Mppsc Recruitment "मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन में भर्ती "

मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन में भर्ती । असिस्टेंट प्रोफेसर  के पदों पर भर्ती निकली है । पद के लिये आवेदन 4 अप्रैल 2016 तक कर सकते है सुचना दी जाती है अभ्यर्थी को की रोजगार समाचार को देखे बिना आवेदन न करे । इच्छुक अभ्यर्थी आवेदकों को ताजा अपडेट के लिए संस्थानों वेबसाइट  https://www.mponline.gov.in  , http://www.mppscdemo.in  , www.mppsc.nic.in तथा  http://www.mppsc.com आवेदन करने के लिए सलाह दी जाती है


राष्ट्रीयता :- भारतीय


रिक्त पद : 2371 पद


आवश्यक योग्यता :- (1.)अभ्यर्थी की योग्यता मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सापेक्ष विषय (विज्ञापित विषय) में ५५ प्रतिशत अंको (ग्रेडिंग प्रणाली में समतुल्य ग्रेड) के साथ स्नातकोत्तर उपाधि अथवा किसी भी प्रत्यायित विदेशी विश्वविद्यालय से प्राप्त कोई समतुल्य डिग्री हो

अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति तथा नि:शक्त श्रेणी के अभ्यर्थीयों को न्यूनतम 50% अंको (ग्रेडिंग प्रणाली में समतुल्य ग्रेड) के साथ स्नातकोत्तर उपाधि  उत्तीर्ण करना अनिवार्य होगा । साथ ही वर्ष १९९१ से पूर्व स्नातकोत्तर की उपाधि धारित करने वाले अभ्यर्थीयों को भी न्यूनतम 50% अंको (ग्रेडिंग प्रणाली में समतुल्य ग्रेड) के साथ स्नातकोत्तर उपाधि उत्तीर्ण करना अनिवार्य होगा

(2.)उपरोक्त अर्हताओं के अतिरिक्त अभ्यर्थीयों द्वारा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा संचालित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) अथवा सी.एस.आई.आर द्वारा इसके समतुल्य परीक्षण जिसे यू.जी.सी द्वारा प्रत्यायित किया गया है जैसा की स्लेट/सेट आदि धारित करना अनिवार्य होगा

(3.) ऐसे अभ्यर्थी जिनको यू.जी.सी नियमन-२००९ के अनुरूप पी.एच.डी डिग्री प्रदान हुई है नेट/स्लेट/सेट की पात्रता शर्तो की अनिवार्यता से छूट होगी । इस हेतु अभ्यर्थीयों को पात्रता से सम्बंधित अभिलेखो के साथ सम्बंधित विश्वविद्यालय से जारी यह प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा की उनके द्वारा धारित पी.एच.डी यू.जी.सी नियमन-२००९ के अनुरूप की गई है

(4.) जिन विषयों में नेट/स्लेट आयोजित नहीं की जाती उनमें नेट/स्लेट की अनिवार्यता से छूट रहेगी


बेतनमान :-  15600 - 39100 + ग्रेड .पे 6000 रुपये


उम्र सीमा :-  मध्य प्रदेश के मूल निवासी अभ्यर्थीयों हेतु :- 21 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली हो किन्तु 40 वर्ष की आयु पूर्ण न की हो
मध्य प्रदेश के बाहर के अभ्यर्थीयों हेतु :- 21 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली हो किन्तु 35 वर्ष की आयु पूर्ण न की हो

अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग व सरकार के निर्देशों के अनुसार व्यक्तियों की अन्य श्रेणियों। नियम अनुसार आयु मैं छूट

आवेदन शुल्क :- मध्य प्रदेश के मूल निवासी अनुसूचित जाति / अनुसूचित एवं पिछड़ा वर्ग तथा नि:शक्तजन हेतु :- 600 रुपये, शेष सभी श्रेणी तथा मध्य प्रदेश के बाहर के आवेदको हेतु :- 1200 रुपये




 अधिक जानकारी के लिये इस लिंक पे क्लिक करे


फॉर्म भरने से सम्बंधित किसी भी समस्या के समाधान के लिए, आप कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न पूछ सकते है

Post a Comment