Sunday, March 13, 2016

// // 1 comment

ossc recruitment "ओडिशा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन में भर्ती "

ओडिशा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन में भर्ती । वाइटल स्टैटिक्स क्लर्क के पदों पर भर्ती निकली है । पद के लिये आवेदन 24  मार्च 2016 तक कर सकते है सुचना दी जाती है अभ्यर्थी को की रोजगार समाचार को देखे बिना आवेदन न करे । इच्छुक अभ्यर्थी आवेदकों को ताजा अपडेट के लिए संस्थानों वेबसाइट  http://www.ossc.gov.in आवेदन करने के लिए सलाह दी जाती है

राष्ट्रीयता :- भारतीय

रिक्त पद : 106  पद

बेतनमान :-  5200-20200 + ग्रेड.पे  1900 रुपए

आवश्यक योग्यता :- अभ्यर्थी की योग्यता  (10+2) एच.एस.सी उत्तीर्ण होना आवश्यक है या इसके समकक्ष परीक्षा और साथ मे बेसिक कंप्यूटर का नॉलेज हो

उम्र सीमा :-  इस पद के लिए न्यूनतम उम्र 21 साल है और अधिकतम उम्र 32 वर्ष है। पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिला उम्मीदवारों के अभ्यर्थियों के लिए 5 वर्ष की छूट आयु मे, पीडब्ल्यूडी वर्ग से संबंधित उम्मीदवारों के लिए 10 साल आयु मे छूट

आवेदन शुल्क  :-  100 रुपए । अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / विकलांग उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क का भुगतान से छूट दी गई है


चयन का आधार :- अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जायेगा ।



 अधिक जानकारी के लिये इस लिंक पे क्लिक करे

1 comment:

  1. This information most useful to because Im looking this kind of article and job posting thank you so much Regards: sarkari result

    ReplyDelete